मैसूर : कर्नाटक विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनावी समर में उतरकर एकदूसरे को चुनौती दे रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस का आपस में आलोचनाओं और आरोपों के हमले जारी हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के कर्नाटक दौरे पर आए हुए हैं. राज्य की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए शाह ने मैसूर का दौरा किया और सिद्धारमैया सरकार पर खुलकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं और हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्रियों ने ऐसा बयान दिया है, जिससे 2019 की राह भाजपा के लिए मुश्किल हो सकती है। केंद्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने जहां भारतीय जनता पार्टी को दलित विरोधी और मुस्लिम विरोधी की परिभाषा में गढ़कर उसे बाहर निकलने की बात कही है, वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर सपा और बसपा एकसाथ हुए तो एनडीए को 22-23 सीटों का नुकसान हो सकता है। बतौर पासवान आमलोगों में धारणा है कि बीजेपी मुस्लिम और दलित विरोधी है। हालांकि, उन्होंने एनडीए नहीं छोड़ने की बात कही है।
तालिबान के हमले में घायल होने के बाद मलाला यूसुफजई पहली बार गुरुवार (29 मार्च, 2018) को पाकिस्तान पहुंचीं। वतन वापसी पर मलाला भावुक हो गईं और कहा कि वह पिछले पांच वर्षों से रोजाना घर लौटने के सपने देख रही थीं। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर मलाला ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और कुछ अन्य अधिकारियों से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की।
आसनसोल : पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आसनसोल के विभिन्न इलाकों में बुधवार को जमकर उपद्रव हुए। आसनसोल के आमबागान, श्रीनगर बीपीएल कॉलोनी, चांदमारी बाजार, बालबोधन स्कूल, धाधका पुल के पास जम कर आगजनी, पथराव तथा लूट की गयी। जिलाधीश शंशाक सेठी ने कहा कि आसनसोल नॉर्थ थाना, आसनसोल साउथ थाना, हीरापुर थाना, रानीगंज थाना, जामुड़िया थाना तथा कुल्टी थाना इलाके में आगामी 30 मार्च तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
नई दिल्ली : भारत ने चीन को आश्वस्त किया है कि वह मालदीव में हस्तक्षेप नहीं करेगा । विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत ने चीन को भरोसा दिलाया है कि भारत चीन में हस्तक्षेप नहीं करेगा और साथ ही भारत उम्मीद करता है कि चीन भी अपनी सीमाओं का अतिक्रमण करके आपसी रिश्तों की मर्यादा को पार नहीं करेगा।
नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और दिल्ली जैसा जादू फिर दोहराया जाएगा। इस दौरान इस रैली में अच्छी भीड़ भी जुटी थी।
नई दिल्ली: नमो ऐप से डाटा लीक के आरोप के बाद अब कांग्रेस के ऐप और वेबसाइट से डाटा लीक होने के विवाद के बाद पार्टी की ओर से अपना ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया है साथ ही मेंबरशिप वेबसाइट को भी हटा दिया गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि उसने सिंगापुर के सर्वर पर डाटा लीक किया है. बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘Hi! मेरा नाम राहुल गांधी है.
गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद पांच और उपचुनाव के लिए जंग का मैदान तैयार हो रहा है। खास बात यह है कि 282 सीटों से सिमटकर 274 पर पहुंची भाजपा को यदि इन चुनाव में पटखनी मिलती है तो न सिर्फ लोकसभा में साधारण बहुमत से वह नीचे खिसक जाएगी, बल्कि विजयरथ पर सवार सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी धरातल पर आ जाएगा। यही नहीं, उपचुनाव में लगातार मिल रही हार के बाद विपक्ष की पार्टियां भी आक्रामक रुख के साथ जनता में यह संदेश देने की कोशिश करेंगी कि भाजपा की वायदा खिलाफ से देशभर में भाजपा विरोध की लहर दौड़ रही है।
इस्लामाबादः पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने आज एक टेलीविजन एंकर के उनके शो की मेजबानी करने पर तीन महीने की पाबंदी लगा दी क्योंकि वह पंजाब प्रांत की छह साल की लड़की के बलात्कार और हत्या के लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ अपने आरोप साबित करने में नाकाम रहे। प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार ने समाचार चैनल‘ टीवी वन’ के एंकर शाहिद मसूद को बिना शर्त लिखित माफी मांगने का भी निर्देश दिया।